
कोलकाता, 07 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के खिलाफ कोलकाता में आयोजित विरोध मार्च के दौरान पूर्व भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी समेत कई पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब प्रदर्शनकारी मार्च निकालने की तैयारी कर रहे थे।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 25 हजार 753 शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्तियों को अवैध करार दिया था। अदालत ने चयन प्रक्रिया को ‘दूषित और पक्षपातपूर्ण’ बताते हुए नियुक्तियों को रद्द कर दिया था। इसी के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने प्रदर्शन का आयोजन किया था। भाजयुमो ने उन योग्य शिक्षकों की दुर्दशा को उजागर करने का प्रयास किया, जिन्हें निष्पक्ष मेहनत के बावजूद न्याय नहीं मिल पाया।
भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच लॉकेट चटर्जी सहित प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर शासन विफलता का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर पुलिस वाहनों में बैठा दिया।
यह विरोध मार्च एक्साइड क्रॉसिंग से कालीघाट तक आयोजित किया जाना था, जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निवास के निकट स्थित है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
