WORLD

बांग्लादेश के पूर्व गृहमंत्री अल्ताफ हुसैन चौधरी भ्रष्टाचार के केस में बरी

अल्ताफ हुसैन चौधरी

ढाका, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के उपाध्यक्ष और पूर्व गृहमंत्री अल्ताफ हुसैन चौधरी को आज राजधानी ढाका की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के एक पुराने मामले में बरी कर दिया। भ्रष्टाचार निरोधक आयोग ने अल्ताफ पर सैन्य समर्थित कार्यवाहक सरकार के शासनकाल के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 18 दिसंबर 2007 को रमना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था।

द डेली स्टार समाचार पत्र के अनुसार, आयोग ने जांच के बाद सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल और पूर्व गृहमंत्री चौधरी पर आय के स्रोतों से अधिक 2.56 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने और 59 लाख रुपये की चल संपत्ति के बारे में जानकारी छुपाने का आरोप लगाया था।

ढाका विशेष न्यायाधीश की अदालत-8 के न्यायाधीश मोहम्मद मोंजुरुल हुसैन ने आज इस केस में फैसला सुनाया। इस दौरान पूर्व गृहमंत्री अल्ताफ अदालत में मौजूद थे। फैसले में कहा गया कि आरोप साबित न होने के कारण अल्ताफ हुसैन चौधरी को बरी किया जाता है।

बीएनपी नेता अल्ताफ ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें परेशान करने के लिए उनके खिलाफ मामला दायर किया गया था। अदालत ने उन्हें न्याय दिया है।

—————–

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top