सड़क के लिए कांग्रेस विधायक आवाज उठाते रहे, भाजपा के पूर्व विधायक रिबन काट गए
विधायक देवेंद्र हंस बोले-प्रोटोकॉल का नहीं किया पालन
कैथल, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । कस्बा सीवन में सड़क निर्माण के शिलान्यास को लेकर कांग्रेस के मौजूदा विधायक और भाजपा के पूर्व विधायक के बीच जुबानी तकरार शुरू हो गई। गुरुवार को गोला से भाजपा के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने मौजूदा विधायक देवेंद्र हंस के गांव सीवन में पहुंचकर चीका पटियाला मेन रोड से सोसाइटी बैंक के आगे से सौथा रोड तक जाने वाली सड़क का रिबन काटकर उद्घाटन कर दिया। सोशल मीडिया पर भी देवेंद्र हंस और कुलवट बाजीगर के बयानों पर बहस छिड़ी हुई है।
जिस पर कांग्रेस विधायक ने कड़ी आपत्ति जताई और इसे प्रोटोकॉल के खिलाफ बताया। दूसरी तरफ अधिकारियों का कहना था कि यह सरकार का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं था। भाजपा के कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर ये उद्घाटन किया है।
इसके बाद मौजूदा विधायक देवेंद्र हंस ने कहा कि रिबन काटकर कुछ लोग झूठी वाहवाही लूट रहे हैं। असल में सड़क निर्माण में उनका कोई योगदान नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के मुद्दे को उन्होंने विधानसभा सत्र में बड़े जोर शोर से उठाया था। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा था। इसके बाद अब सड़क का निर्माण हो रहा है। यह पूरी तरह से प्रोटोकॉल के खिलाफ है। क्षेत्र में जनप्रतिनिधि होने के नाते उद्घाटन का अधिकार मेरा है। भाजपा के नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए ऐसा कर रहे हैं। उनका इस सड़क निर्माण में कोई भी योगदान नहीं है।
कुलवंत बाजीगर बोले: आगे भी इसी तरह होंगे उद्घाटन
भाजपा पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर लोगों की काफी लंबे समय से डिमांड थी। जिसका कल ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस विधायक को उनके द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों से दिक्कत है तो वह भी उनके साथ आकर खड़े हो सकते हैं। उनके द्वारा आगे भी इसी तरह के कार्य रिबन काटकर किए जाएंगे। पूर्व विधायक ने कहा कि यह सड़क जनता के लिए बनी है। मैं पहले भी विकास कार्य कराता रहा हूं और आगे भी कराता रहूंगा। उद्घाटन व शिलान्यास करना मेरा अधिकार है, चाहे क्षेत्र किसी का भी हो।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज