Bihar

मदन मोहन मालवीय जयंती पर लोकमंच संगठन का गठन

आशीष बब्बू बने लोकमंच के प्रमुख,बदला नहीं बदलाव का दिया नारा

पूर्णिया, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

टाऊन हॉल में मंगलवार को आयोजित पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती समारोह में सामाजिक उत्थान और बहुजन एकजुटता के लक्ष्य के साथ ‘लोकमंच’ संगठन का गठन किया गया। समाजसेवी राजेश पाठक की अध्यक्षता और राहुल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशीष कुमार बब्बू ने मालवीय जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

अपने संबोधन में आशीष कुमार बब्बू ने कहा कि मालवीय जी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने बताया कि मालवीय जी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में न केवल बाबू जगजीवन राम को पढ़ने का अवसर दिया बल्कि दलित छात्रों की छात्रवृत्ति की भी व्यवस्था की। उनका मानना था कि समाज के सभी वर्गों का उत्थान आवश्यक है, जो आज भी हमारे लिए प्रेरणादायी विरासत है।

कार्यक्रम में आशीष कुमार बब्बू के प्रस्ताव पर ‘लोकमंच’ संगठन का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व उन्हें सौंपा गया। संगठन का मूल उद्देश्य समाजिक उत्थान, बहुजन एकजुटता और युवा नेतृत्व को मजबूत करना है। बब्बू ने कहा कि समाज के पास शस्त्र और शास्त्र दोनों हैं – बहुजन पर अन्याय के खिलाफ शस्त्र से प्रतिकार और शास्त्र से उन्हें आगे बढ़ने में सहयोग करना है।

‘लोकमंच’ का मूल मंत्र बदला नहीं बदलाव रखा गया है। संगठन का लक्ष्य समाजिक उत्थान, बहुजन से जुड़ाव, प्रगतिशील अभियान चलाना और युवा नेतृत्व को सशक्त करना है। कार्यक्रम में युवाओं ने जोश के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उनके नेतृत्व में काम करने का संकल्प लिया।

समारोह में प्रमुख रूप से अमित, संतोष मिश्र, राजीव राम, बब्ली, राजीव मिश्र, अजीत, पुष्कर मिश्र, अपर्ण भारती, नरवर, अजीत पांडे, मनोज मिश्रा, राजीव, सुमन ठाकुर, संतोष ठाकुर, राघव ठाकुर, पप्पू गिरी, अंकित, उदय, अरुण राय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन मालवीय जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ हुआ। उपस्थित सभी लोगों ने बहुजन एकजुटता और सामाजिक समरसता के लिए काम करने का संकल्प लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top