उत्तरकाशी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मजिस्ट्रेट नायाब तहसीलदार भटवाड़ी की अध्यक्षता में गंगोत्री तीर्थ धाम में सोमवार को एक गाेष्ठी का आयाेजन किया गया, जिसमें श्री पंच मंदिर समिति गंगोत्री के कार्यकारिणी का गठन किया गया। नयी कार्यकारिणी में अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल, सचिव पद पर पुनः सुरेश सेमवाल, उपाध्यक्ष अनुज सेमवाल, कोषाध्यक्ष सुशील सेमवाल, सह सचिव जय कृष्ण सेमवाल, सदस्य चंडी प्रसाद सेमवाल सतीश सेमवाल ,अभिषेक सेमवाल, संतोष सेमवाल, प्रेमदेव सेमवाल, प्रदीप सेमवाल, सुनील सेमवाल,सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया है।
उल्लेखनीय श्री पंच मंदिर समिति गंगोत्री के कार्यकारिणी का गठन हर तीन वर्ष बाद होता है।
—————
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल