Uttrakhand

जल जीवन मिशन के तहत पानी के कनेक्शन लगे, टैंक बनाना भूला विभाग

पौड़ी गढ़वाल, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । विकासखंड कल्जीखाल के दुराल बूंगा के ग्रामीण पीने के लिए पानी के तरस रहे हैं। गांव में जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन तो लग हैं, लेकिन संबंधित द्वारा पानी का टैंक नहीं बनाया गया है। जिससे ग्रामीणों को पीने के लिए प्राकृतिक स्त्रोतों का सहारा लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने गांव के पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाई है।

बृहस्पतिवार को दुराल गांव के ग्रामीणों ने डीएम पौड़ी आशीष चौहान को एक ज्ञापन दिया। जिसमें ग्रामीण दिलबर सिंह, नरेंद्र सिंह जगमोहन सिंह आदि ने कहना है कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत 35 कनेक्शन पानी के लगाए गए हैं। लेकिन आज तक नलों में पानी नही आया है। जिस वजह से लोगों को गांव से एक किमी दूर दूसरे गांव से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। बताया कि योजना के तहत गांव में पानी टैंक बनाया जाना था लेकिन अभी टैंक का निर्माण कार्य नहीं किया गया, जिस वजह से पानी की समस्या बनी हुई है। उन्होंने डीएम से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में बीना देवी, लीला देवी, रामेश्वरी देवी, नरेंद्र आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top