Uttrakhand

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में शुरु हाे वानिकी विषय, कुलपति से मिले छात्र 

कुलपति को ज्ञापन सोंपते पूर्व छात्र।

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में वानिकी विषय की शुरुआत की मांग

नैनीताल, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से वानिकी विषय में एमएससी और पीएचडी कर चुके छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट से मिला।

प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय के सभी परिसरों और महाविद्यालयों में वानिकी विषय को स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर शामिल करने और शीघ्र कक्षाएं शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि वनों से आच्छादित उत्तराखंड के युवा जलवायु परिवर्तन के इस दौर में वनों के संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कुलपति प्रो. बिष्ट ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार कर शासन स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन से अनुमति मिलते ही विश्वविद्यालय में वानिकी विषय को शुरू कर दिया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. कृष्णा कुमार टम्टा, डॉ. नंदन मेहरा, डॉ. रिपु दमन सिंह और डॉ. इन्द्र रौतेला आदि शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top