तामुलपुर (असम), 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तामुलपुर जिले के सरण इलाके में जंगली हाथी द्वारा किए गए हमले में एक वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
वन विभाग ने बुधवार को बताया कि एक अस्वस्थ जंगली हाथी को वन विभाग की मौजूदगी में चिकित्सकों की एक टीम ट्रेंकुलाइज कर चिकित्सा प्रदान करने की कोशिश कर रही थी। जिस दौरान जंगली हाथी ने आचानक एक वनकर्मी पर हमला कर दिया।
गंभीर अवस्था में वनकर्मी पिंकू बोडो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। वन विभाग मामले पर नजर बनाए हुए है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी