
धर्मशाला, 02 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम को सुचारू तौर पर क्रियान्वित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से ऐतिहासिक पहल की गई है। इससे पात्र लोगों को उनका मालिकाना हक मिलेगा इस के साथ ही विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित करने से अधिकारियों के साथ साथ आम जनमानस को वन अधिकार अधिनियम की जानकारी मिलेगी इससे सामुदायिक कार्याें इत्यादि को भी गति मिलेगी। उन्होंने जनजातीय विकास विभाग के प्रयासों को भी सराहा है तथा लोगों को विस्तार से अधिनियम को लेकर भ्रांतियों को दूर करने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास करने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली, योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष कैबिनेट रैंक भवानी पठानिया, उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, विधायक किशोरी लाल, विधायक आशीष बुटेल, विधायक मलेंद्र राजन, विधायक विवेक शर्मा ने भी अपने अपने क्षेत्रों से संबंधित वन अधिकारी अधिनियम को लेकर चर्चा में भाग लिया। इस अवसर पर जनजातीय विकास विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चैहान ने वन अधिकार अधिनियम को लेकर प्रेजेंटेशन भी दी। इससे पहले उपायुक्त हेमराज बैरवा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर उपायुक्त चंबा सहित ऊना तथा कांगड़ा के उपमंडलाधिकारी तथा डीएफओ उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
