बिहारशरीफ, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मनरेगा योजना से नेहुसा समेत विभिन्न पंचायतों में होने वाले पौधा रोपण की शुरुआत हो चुकी है।योजना के संबंध में मनरेगा जेई प्रदीप कुमार ने बताया कि इस वर्ष नेहुसा पंचायत में 22 सौ पौधा लगाने का लक्ष्य है। उन्होंने ने बताया कि एक यूनिट में दो सौ पौधा लगाया जाना है। पांच साल की अवधि में पौधा लगाने, उसमें खाद डालने, पौधा का पटवन करने व मजदूरी भुगतान में प्रत्येक यूनिट पर राशि खर्च किया जाता है।
उन्होंने कहा सरकारी या निजी भूमि पर पौधे जीवित रखने वाले वन पोषकों को 1960 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे। निजी भूमि पर दो सौ पौधे पर एक वन पोषक रहेंगे, जबकि सरकारी भूमि पर दो सौ पौधे पर दो वन पोषक देखभाल करने के लिए रहेंगे। लेकिन पेड़ 80 फीसदी जीवित होनी चाहिए।वहीं नेहुसा पंचायत के पीआरएस प्रियंका कुमारी ने कहा कि अभी तक 400 पौधे सरकारी जमीन पर एवं 400 पौधे निजी जमीन पर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा जितना यूनिट पौधे लगते हैं उतना वन पोशक रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष जितना पौधा लगाया गया था ,उसमें 90 फ़ीसदी पौधा जीवित है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे / चंदा कुमारी