भोपाल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों, अभ्यारण्यों के प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों कर्मचारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
मंत्री रावत ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय उद्यानों के बेहतर प्रबंधन के कारण और बाघ के संरक्षण के प्रयासों को मजबूती मिली और प्रदेश को बाघ प्रदेश होने का फिर से दर्जा मिला। बाघ संरक्षण संरक्षण से जुडी सभी परियोजनाओं, कार्यक्रमों, अभियानों के प्रबंधकीय अमले ने सराहनीय कार्य किया है। साथ ही वन्य जीवन को बचाने और अपराधियों को सजा दिलाने में जिन अधिकारियों, कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया है उन सबको भी बधाई और शुभकामनाएं।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को वन्य जीव प्रबंधन के लिए आदर्श राज्य की मान्यता मिली है। इसके लिए जिन अधिकारियों कर्मचारियों ने दिन-रात मेहनत की है सभी बधाई के पात्र है। इसके अलावा जिन पर्यावरण संगठनों और वन्यजीव प्रेमियों ने बाघों के प्रति लोगों में संवेदनशीलता बढ़ाने और बाघ संरक्षण के महत्व को लोगों को समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वे सब भी इस अवसर पर बधाई के हकदार है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत तोमर