RAJASTHAN

वन मंत्री ने वन मित्रों को प्रदान की वन मित्र किट

वन मंत्री ने वन मित्रों को वन मित्र किट प्रदान करते हुए।

जयपुर, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर स्थित शासन सचिवालय में बुधवार को वन मंत्री संजय शर्मा ने वन मित्रों को किट प्रदान करने की शुरुआत की। सांकेतिक रूप से वन मंत्री द्वारा जयपुर मंडल के रामसहाय गुर्जर, रामकिशन मीणा, सचिन, किशन योगी को किट प्रदान की गई।

वन मित्रों को वन विभाग द्वारा विभिन्न गैर-सरकारी संस्थानों के सहयोग से वन मित्र किट उपलब्ध कराये जा रहे हैं। किट के अन्तर्गत हैवरशेक, ट्रैक-सूट, पॉवर जूते, टॉर्च, पानी की बोटल, मेडिकल किट, टी-शर्ट आदि शामिल हैं। वन विभाग द्वारा 2781 वन मित्रों का चयन किया जा चुका है। इन सभी को वन मित्र किट उपलब्ध कराई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बजट घोषणा वर्ष 2024-25 में 2000 वन मित्रों के चयन की घोषणा की गई थी। वन भूमि एवं गैर वन भूमि पर वृक्षारोपण गतिविधियों में पौधों एवं वन्यजीवों के समुचित पालन और रक्षण सुनिश्चित करने के लिए स्वैच्छिक योगदान देने वाले स्थानीय व्यक्तियों को वनमित्र के रूप में पंजीयन किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्यूनतम दो वन मित्रों का पंजीयन किया जाएगा। इनका कार्यक्षेत्र ग्राम पंचायत में आने वाला वनक्षेत्र अथवा पंचायत क्षेत्र होगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top