Chhattisgarh

वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 2500 अभ्यर्थियों में सिर्फ 823 ही पहुंचे

गोला फेंकते हुए अभ्यर्थी।

धमतरी, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । बाबू पंढ़री राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम आमा तालाब धमतरी के मैदान में 25 नवंबर से वनरक्षक भर्ती के प्रथम चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन 2500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसमें 823 अभ्यर्थी ही शामिल हुए, जो आधे से भी कम है। शहर के भीतर वन रक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित होने के कारण दौड़ समेत अन्य गतिविधियां देखने के लिए शहरवासियों की सुबह से शाम तक भीड़ रही।

शहर के इंडोर स्टेडियम में वनरक्षक के 72 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया सोमवार की सुबह छह बजे से शुरू हो गई। प्रथम चरण में पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच आनलाइन फार्म में दिए अनुसार की गई। इसके बाद शारीरिक नापजोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई। धमतरी सहित अन्य जिलों से भी अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में रोल नंबर, दिनांक और समय दिया गया है। इसके अनुसार ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए। सुबह छह बजे अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। पंजीयन काउंटर में अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की गई । इसके बाद मेसर्स टाइमिंग टेक्नोलाजिस प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद और वन विभाग के स्टाफ की मौजूदगी में अभ्यर्थियों की शारीरिक नापजोख की गई। इसके बाद दक्षता परीक्षा ली गई। जिसमें 200 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई।

भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटलाइज्ड होने की वजह से पहले दिन सिस्टम में एरर और सर्वर संबंधी परेशानियां आ रही थी। इससे भर्ती में शामिल होने पहुंचे अभ्यर्थी परेशान होते रहे। दिक्कतों के चलते भर्ती प्रकि्रया शाम साढ़े सात बजे तक चली। ग्राउंड के अंदर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है। वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान मुख्य वन संरक्षक राजू अगासीमनी, धमतरी वन मंडलाधिकारी जाधव श्रीकृष्ण, एसडीओ मनोज विश्वकर्मा, रेंजर दीपक गावड़े, ओंकार सिन्हा, पंचराम साहू, आर के तिवारी, संदीप कुमार सोम, सुभाष ध्रुव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top