धमतरी, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में वनरक्षक के 72 पदों के लिए प्रथम चरण की भर्ती प्रक्रिया बाबू पंढ़री राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम आमा तालाब में 25 नवंबर से शुरू हो रही है। भर्ती के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने में वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एक दिन पहले जुटे रहे। भर्ती प्रकि्रया के लिए देर रात तक तैयारी पूरी हो गई। वनरक्षक के 72 पदों के लिए 28389 अभ्यर्थी अपना किस्मत अजमाएंगे।
भर्ती प्रक्रिया के लिए धमतरी जिला को नोडल बनाया गया है। धमतरी वन मंडल और उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व डिवीजन के लिए भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी। प्रदेश में 1484 पदों के लिए वनरक्षक की भर्ती प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू हो चुकी है। वहीं धमतरी जिले में वनरक्षक भर्ती के प्रथम चरण की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होने जा रही है। यह प्रक्रिया आठ दिसंबर तक चलेगी। प्रथम चरण की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटलाइज्ड होगी। धमतरी वन मंडल कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार धमतरी मंडल के 49 पदों और गरियाबंद जिले उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के 23 पदों सहित कुल 72 पदों के लिए प्रथम चरण की प्रक्रिया की जाएगी। इन पदों के लिए आनलाइन के माध्यम से 31509 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 28389 आवेदन पात्र मिले है। प्रथम चरण में इन पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद शारीरिक नापजोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। जो अभ्यर्थी अस्वस्थता या किसी अन्य परीक्षा में शामिल होने के कारण निर्धारित तिथि में अनुपस्थित रहते हैं, उपयुक्त प्रमाण पत्र सहित उपस्थित होने पर अंतिम दिवस को परीक्षण के लिए अवसर प्रदान किया जाएगा। शारीरिक नापजोख के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। जिसमें 200 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक प्रतिस्पर्धा आयोजित होगी। प्रत्येक प्रतिस्पर्धा 25 अंक सहित कुल 100 अंकों के चार प्रतिस्पर्धा होंगे। वहीं शारीरिक नापजोख और दक्षता परीक्षा निजी कंपनी: मेसर्स टाइमिंग टेक्नोलाजिस प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षण वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर पूरा करेगा।परीक्षण केंद्र के बाहर पंजीयन काउंटर स्थापित है। जिसमें दो विभागीय कर्मचारी, दो एजेंसी के कार्यकर्ता और दो पुलिस स्टाफ रहेंगे। वन विभाग धमतरी के एसडीओ मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि मानक रूप से पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रथम चरण में चार इवेंट होंगे। इसके लिए ग्राउंड तैयार हो गया है। सुबह छह बजे से अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
ग्राउंड के बाहर 500 लोगों के लिए वेटिंग कक्ष तैयार : प्रवेश पत्र में मिले रोल नंबर और दिनांक के अनुसार भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिला शिक्षा विभाग के पीटीआई शिक्षक ग्राउंड को तैयार करने में जुटे हुए है। गोला फेंक प्रतिस्पर्धा के लिए गोला को नाप तौल विभाग से सत्यापित भी करा लिया गया है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था बनाने का संचालन किया जाएगा। नगर निगम से पानी टैंकर,चलित शौचालय ग्राउंड के बाहर पहुंच चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी एंबुलेंस के साथ उपस्थित रहेगी। धमतरी वन मंडल और उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व डिवीजन के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनके रहने के लिए टिंबर भवन धमतरी में व्यवस्था की गई है। वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए रेंजर दीपक गावड़े, ओंकार सिन्हा, पंचराम साहू, आर के तिवारी, ज्ञानचंद कश्यप, संदीप कुमार सोम सहित अन्य अधिकारी तैयारियों में जुटे है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा