जयपुर, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । क्षेत्रीय वन अधिकारी आमेर ने रविवार को कार्रवाई करते हुए तीतर का शिकार करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है और उनके पास से दो मृत तीतर,एक टोपीदार बन्दूक सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। वन विभाग ने राजस्थान वन्यजीव संरक्षण 1972 की धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां ने न्यायालय ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी आमेर शंकर लाल मीणा ने बताया कि वन क्षेत्र नींदड-बैनाड़ में नृसिंह मंदिर के पास में तीतर का शिकार करते हुए भीमसेन बुनकर और प्रकाश चंद बुनकर को गिरफ्तार किया गया है और दोनों ही आरोपी नींदड के रहने वाले है। वन विभाग की टीम ने कार्रवाई के दौरान उनके पास से दो मृत तीतर,एक टोपीदार बन्दूक,छर्रे,बारूद सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है।
—————
(Udaipur Kiran)