Uttrakhand

वन विभाग की टीम ने फरार चल रहे दो वन तस्करों को किया गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । खैर के अवैध पातन की घटनाओं में संलिप्त फरार दो आरोपितों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि वन क्षेत्र में तस्करों द्वारा खैर के पेड़ों का अवैध कटान किया गया था। तस्करों की धरपकड़ के लिए वन विभाग ने कई टीमों का गठन किया। इसी के चलते नाै नवम्बर को मुखबिर की सूचना पर पथरी सेक्शन की टीम ने पथरी आरक्षित वन क्षेत्र से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था। वन विभाग की टीम ने आरोपितों के पास से मौके से एक महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा पिकप से 32 नग खैर की लकड़ी के बरामद किए थे। इस मामले में फरार दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए वन विभाग की टीम ने कई स्थानों पर दबिश दी, किन्तु आरोपित गिरफ्त में नहीं आ सके। इसी कड़ी में हरिद्वार, लक्सर रेंज, प्रभागीय सुरक्षा दल, हरिद्वार, बिजनौर रेंज (उप्र) एवं क्षेत्राधिकारी, लक्सर (पुलिस) ने संयुक्त कार्यवाही कर फरार आरोपितों जौनी उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी याहियापुर को ग्राम महेश्वरी दाबकी कला लक्सर से व संजू उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी निजाकतपुर, बिजनौर (उप्र) को निजाकतपुर से गिरफ्तार कर लिया। अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top