Uttrakhand

ज्वालापुर में घर में घुसा आठ फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू

अजगर का रेस्क्यू करती टीम

हरिद्वार, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । उपनगरी ज्वालापुर के पांवधोई मोहल्ले में रविवार काे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक विशालकाय अजगर एक घर में घुस गया। दानिश अंसारी के घर में अजगर देख परिवार के सदस्याें में भय का माहाैल बन गया। तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद विभाग की टीम ने माैके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद अजगर काे सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया। घटना के के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार, वन विभाग काे जैसे ही अजगर के घर में घुसने की सूचना मिली, क्विक रिस्पांस टीम के कर्मचारी तुरंत माैके पर पहुंचे। स्नेक कैचर भोलाराम के नेतृत्व में टीम ने आठ फीट लंबे अजगर काे पकड़कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। अजगर के घर में घुसने की खबर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हाे गई थी।

हरिद्वार वन विभाग के रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि टीम ने बिना किसी नुकसान के अजगर को रेस्क्यू किया। उन्होंने यह भी बताया कि वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम लगातार ऐसे रेस्क्यू ऑपरेशनों को अंजाम दे रही है, जिसमें शहरी क्षेत्रों में भटकने वाले वन्यजीवों को सुरक्षित उनके प्राकृतिक आवास में वापस भेजा जाता है। नेगी ने नागरिकों से अपील की कि अगर किसी को शहरी क्षेत्र में वन्यजीव दिखाई दें, तो वे तुरंत वन विभाग को सूचित करें।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / सत्यवान

Most Popular

To Top