HimachalPradesh

कोलर में हाथियों की दस्तक के मद्देनजर वन्य विभाग हुआ मुस्तैद

नाहन, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।पिछले कुछ वर्षों में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला की पांवटा साहिब घाटी में हाथियों का आवागमन काफी अधिक बढ़ गया है। यहीं नहीं अब हाथी अपना दायरा बढ़ाकर नाहन विकासखंड तक में दस्तक दे रहे है। पिछले वर्ष हाथी एक महिला सहित 2 लोगों को भी मौत के घाट उतार चुके है। हाल ही में चंद रोज पहले हाथियों ने कोलर रेंज के ग्रामीण इलाके में फसलों को भी नुकसान पहुंचाया। ऐसे में अब वन विभाग लगातार हाथी प्रभावित इलाकों में लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम करने में जुटा है। अब तक पांवटा साहिब में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 8 से 10 एनाइडर सिस्टम प्रभावित इलाकों में स्थापित कर चुका है, जिसके परिणाम भी संतोषजनक देखने को मिल रहे हैइसको देखते हुए अब नाहन रेंज में कोलर में भी 2 से 3 स्थानों पर यर उपकरण लगाए गए हैं। इसके इलावा वन विभाग के कर्मी नाइट पेट्रोलिंग कर रहे हैं। उनको गन ,पटाखे इत्यादि भी दिए गए हैं और साथ ही स्थानीय लोगो को भी जागरूक किया जा रहा है ।

डी एफ ओ नाहन अवनी भूषण राय ने बताया कि नाहन की कोलर में हाथियों की दस्तक होती है जिसके चलते दो -तीन स्थानों पर प्रोजेक्ट एलीफैंट के तहत एनाइडर सिस्टमभी लगाए गए हैं इसके साथ ही हाथियों से बचाव के लिए फील्ड स्टाफ को एयरगन, साउंड गन, एल.ई.टी. टॉर्च इत्यादि भी उपलब्ध करवाए गए है। साथ ही सायरन और वाहन भी उपलब्ध करवाए गए है. इसके अलावा विशेष टीमें रात्रि गश्त भी कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top