ग्वालपारा (असम), 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग का अभियान जारी है। वन विभाग के सूत्रों ने आज बताया है कि ग्वालपारा जिले के कृष्णई के पास सालपारा सनापत्थार में वन विभाग ने बीती रात तस्करों के खिलाफ छापा मारा और साल के पेड़ की लकड़ियों से भरे टाटा एसी वाहन को जब्त किया। वहीं एक अन्य अभियान में साल लेकड़ी से भरे एक पिकअप वैन को भी जब्त किया गया। इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार कृष्णाई वन अधिकारी कार्यालय ने बीती रात एक गुप्त सूचना का पीछा करते हुए सालपारा सनापत्थार क्षेत्र में छापा मारा और लकड़ी की अवैध तस्करी में लिप्त वाहन (एएस-18एसी-4544) को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान तस्करों द्वारा साल के पेड़ों को काटकर रखे गये बड़ी मात्रा में साल के कुंदे बरामद किए गए।
जब्त साल की लकड़ी को वन विभाग अपने कार्यालय की ओर लेकर बढ़ रहा था, इसी दौरान बोरझार दिशा की ओर से साल की लकड़ी लेकर आ रहे एक और पिकअप वैन को जब्त किया गया।
कृष्णाई मध्य आंचलिक वन अधिकारी कार्यालय के डेप्यूटी डिप्टी रेंजर ने बताया कि हालांकि, चालक और लकड़ी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। जब्त साल पेड़ की लकड़ी का बाजार मूल्य लाखों रुपये आंका गया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय