
अलीपुरद्वार, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । खौफ का पर्याय बने तेंदुआ को पकड़ने के लिए आखिरकार बक्सा वन विभाग की ओर से बुधवार को पिंजरा लगा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि अलीपुरद्वार एक नंबर ब्लॉक के बीरपाड़ा के आसपास के जंगल में करीब एक सप्ताह से तेंदुआ की गतिविधि देखी जा रही है। यही नहीं, कई बेसहारा पशुओं का शिकार भी कर चुका है। तेंदुआ की दहशत से लोग सहमे हुए हैं। इस बीच, मंगलवार रात भी निवासियों ने इलाके में एक पेड़ के आसपास एक तेंदुए को भागते हुए देखा।
इसके बाद बक्सा बाघ परियोजना के वनकर्मियों को सूचना दी गयी। खबर मिलने के बाद वन विभाग ने रात में तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में पहुंचे। इसके बाद बुधवार को इलाके में पिंजरा लगा दिया गया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
