
कठुआ 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ईंधन लकड़ी तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत वन विभाग कठुआ ने पंजाब सीमा के पास ईंधन की लकड़ी ले जा रहे चार ट्रकों को जब्त किया है। जोकि वन विभाग द्वारा जारी की गई परमिट की आड़ में लकड़ी को पंजाब में तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे।
जानकारी के अनुसासर विशेष सूचना के आधार पर कठुआ वन प्रभाग और एफपीएफ गामा यूनिट कठुआ के अधिकारियों की संयुक्त टीमों ने पंजाब सीमा के पास ईंधन की लकड़ी ले जा रहे चार ट्रकों को जब्त किया, जो वन विभाग द्वारा जम्मू-कश्मीर यूटी के भीतर गंतव्य के लिए एनपीटीएस पोर्टल के माध्यम से जारी किए गए पारगमन परमिट की आड़ में पंजाब में खेप की तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे। इन चार ट्रकों में से तीन ट्रक नंबर जेके02बीवी-7579, जेके02एक्यू-2132 और जेके02बीबी-8177 को नागरी-फतेहपुर (पंजाब) रोड पर जब्त किया गया जबकि एक अन्य ट्रक नंबर जेके08जी-7678 को कोटपुन्नू क्षेत्र में जब्त किया गया है। ईंधन की लकड़ी से भरे सभी ट्रकों को भारतीय वन अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। यह ऑपरेशन रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर कठुआ नरिंदर वर्मा और रेंज ऑफिसर जसरोटा मुनीश गुप्ता की प्रत्यक्ष देखरेख में डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर कठुआ डॉ राजन सिंह और डिप्टी डायरेक्टर एफपीएफ गामा यूनिट कठुआ धरमिंदर शर्मा की देखरेख में किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
