हरिद्वार, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । हाथियों की आबादी में चहलकदमी बनी हुई है। हाथियों की चहलकदमी बहादराबाद, लक्सर जगजीतपुर में अधिक है। यहां रोज ही कालोनियों, सड़कों, बाजारों में हाथी लोगों को दर्शन देने निकल रहे हैं। आज सुबह भी कनखल जगजीतपुर क्षेत्र में हाथियों की गतिविधियां दिखाई दी। हाथियों का एक पूरा समूह कालोनियों में घूमता दिखाई दिया। हालांकि हाथी भी आबादी के आदी हो चुके हैं और प्रायः लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाते, लेकिन टकराव की आशंका बनी रहती है।
हालांकि वन विभाग ने हाथियों के एक दल को चिह्नित किया है। 11 हाथियों का यह दल हरिद्वार के 17 किलोमीटर क्षेत्र में मूवमेंट कर रहा है। इस दल का नेतृत्व अल्फा नाम का व्यस्क नर कर रहा है। वन विभाग अब हाथियों के इस बिग बॉस को कालर पहनाने की तैयारी में है, ताकि इस दल के आबादी के आसपास फटकने से पूर्व ही वन विभाग अलर्ट हो जाए और इन हाथियों की आबादी में आमद रोकी जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला