Uttar Pradesh

वन विभाग के हाथ खाली, तेंदुए का नहीं मिला कोई सुराग

वन विभाग के हाथ खाली, तेंदुए का नहीं मिला कोई सुराग

कानपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । वन विभाग की टीम की ओर से आईआईटी के जंगलों में चलाए गए सर्च अभियान में तेंदुए की परछाई तक नहीं दिखाई पड़ी। वहीं कानपुर में तेंदुआ दिखने के बाद लोगों में दहशत कायम है। वन विभाग की टीम ने सोमवार को फिर से जंगल में सर्च अभियान चलाया लेकिन हाथ खाली ही रहे।

आईआईटी परिसर में तेंदुए को तलाशने के लिए वन विभाग की दो टीम अलग-अलग जगह पर कांबिंग कर रही हैं। टीम ने वहां के आस-पास के लोगों से भी बातचीत की है। जिस जगह तेंदुआ दिखाई देने की जानकारी मिली थी, उस जगह की जमीन का निरीक्षण भी किया गया। यहां जंगली जानवर के पंजे के निशान मिले थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये किसके हैं। तेंदुए को कैमरे में कैद करने के लिए सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है।

परिसर में छात्रावास के पास घने जंगलों में शुक्रवार देर रात तेंदुआ दिखाई देने की सूचना पुलिस को दी गई थी। ये सूचना वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग को इसकी जानकारी दी। तेंदुआ दिखने की बात फैलते ही आईआईटी प्रशासन ने सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही छात्रावास में रहने वालों को रात में निकलने से मना किया गया है।

क्षेत्रीय वन अधिकारी महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि वन विभाग की टीम तेंदुआ की तलाश कर रही है। जिस जगह तेंदुआ दिखाई देने की जानकारी दी गई है वहां जंगली जानवर के पंजे के निशान मिले हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वे किसके हैं।

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top