Uttrakhand

बिना अनुमति खेत से काट दिए हरे पेड़, वन विभाग जांच में जुटा

कटे हुए पेड़

-खेत स्वामी व ठेकेदार के विरुद्ध होगा मुकदमा दर्ज: राठौर

हरिद्वार, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लक्सर के वन चौकी भोगपुर क्षेत्र के गांव फतवा के जंगल से खेत स्वामी ने लकड़ी ठेकेदार से सांठ गांठ कर सिंबल के दो विशालकाय पेड़ कटवा दिए और उनको ठिकाने लगा दिया। मामला संज्ञान में आते ही वन विभाग की टीम हरकत में आई और साक्ष्य इकट्ठा कर आरोपित ठेकेदार व खेत स्वामी के विरुद्ध वन संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराने में जुट गई।

सूत्रों के मुताबिक वन चौकी भोगपुर क्षेत्र के गांव फतवा निवासी एक किसान कुलदीप के खेत पर पॉपुलर के पेड़ खड़े थे, जिनको एहसान नामक ठेकेदार को बेच दिया था। कुलदीप के खेत में सिमल के दो विशालकाय पेड़ भी खड़े थे। कुलदीप ने ठेकेदार के साथ सांठ गांठ कर सिंबल के पेड़ भी कटवा डालें और उनको ठिकाने लगा दिया। इसकी भनक वन विभाग को लग गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किया और जानकारी जुटाई। तो पता चला एहसान नामक ठेकेदार के साथ मिलकर खेत स्वामी ने पेड़ कटवाए हैं। वन विभाग की टीम ठेकेदार व खेत स्वामी के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही कर रही है।

वहीं, मामले की जानकारी देते हुए वन क्षेत्र अधिकारी लक्सर यशपाल राठौर ने बताया कि मामला संज्ञान में है। आरोपित ठेकेदार एहसान और खेत स्वामी कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top