Assam

मनास उद्यान में तीन हाथियों की मौत पर वन विभाग का स्पष्टीकरण

चिरांग (असम), 03 मई (Udaipur Kiran) । आखिरकार मनास राष्ट्रीय उद्यान में तीन हाथियों की मौत के मामले में वन विभाग ने शनिवार को स्थिति स्पष्ट की है।

मानस राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व के पानबाड़ी रेंज अंतर्गत शिकारीझार इलाके में एक मादा और एक युवा हाथी को शिकारियों के एक दल ने गोली मारकर हत्या की और उनके दांत लेकर फरार हो गए।

इसके विपरीत, तीसरे मादा हाथी का शव पानबाड़ी रेंज के वनछम इलाके में जलस्रोत के पास बरामद किया गया। वन विभाग द्वारा दावा किया गया है कि इस हाथी की मौत उम्र अधिक होने के कारण प्राकृतिक वजहों से हुई है।

इधर, पूरे मामले की जांच वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों की एक टीम कर रही है, जो यह पता लगाने में जुटी है कि इस शिकार कांड के पीछे कौन-सा गिरोह शामिल है। कुछ सुराग विभाग को मिल चुके हैं।

वन विभाग शिकारियों के गिरोह को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रहा है और उम्मीद जताई गई है कि बहुत जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top