Uttrakhand

वन विभाग ने वनाग्नि की सुरक्षा को निकाली जागरूकता रैली

वन विभाग ने वनाग्नि की सुरक्षा को निकाली जागरूकता रैली

हल्द्वानी, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । रविवार को वन विभाग ने मनोरा रेंज के नैनीताल रानीबाग रोड़ में कंट्रोल बर्निंग की। वनाग्नि की रोकथाम के लिए आस पास के गाँवो में जागरूकता अभियान चलाया।

सलड़ी, जोली वन पंचायत के सरपंचों को भी वनाग्नि सुरक्षा के लिए जागरूकता किया गया। इसके अलावा क्षेत्र में रैली निकाल कर जागरूकता अभियान चलाया। वन क्षेत्राधिकारी मनोरा रेंज मुकुल शर्मा ने कहा कि वनाग्नि की सुरक्षा सभी का कर्त्तव्य है। कहा ग्रामीणों के साथ मिलकर ही जंगलों में आग लगने से रोका जा सकता है। सभी को जागरूक रहकर वनों को बचाना होगा। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी, फायर वॉचर व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top