HimachalPradesh

वन निगम नाहन ने इस साल रखा सात कराेड कमाई का लक्ष्‍य

नाहन, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । वन निगम नाहन के डिवीजन ऑफिस अच्छे लाभ अर्जित कर रहा है। निगम की आमदनी बढ़ाने के लिए यहां इनोवेशेन सहित अन्य कार्य किए गए, जिसके चलते वन निगम नाहन का यह कार्यालय सरकार के लिए भी कमाऊ पूत बनकर उभर रहा है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वित्त वर्ष में 2 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ वन निगम नाहन ने साढ़े 7 करोड़ रुपये तक प्रॉफिट को पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, ताकि वन निगम को ज्यादा से ज्यादा फायदे में लाया जा सके।

वन निगम नाहन कार्यालय के मंडलीय प्रबंधक एके वर्मा ने बताया कि जंगलों से सूखे-गिरे पेड़ों को काटने के अलावा बिरोजे से संबंधित काम वन निगम देखता है। पिछले कुछ समय में वन निगम नाहन की आमदनी बढ़ाने के लिए कुछ आवश्यक कदम उठाए गए है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष विभिन्न लकड़ी के करीब 135 लॉटस के टैंडर करवाए गए। इसमें वन निगम ने अकेले टैंडर फार्म बेचकर ही करीब 6.50 लाख रुपए की बिक्री की गई। यही नहीं अधिक कम्टीशन करवाने के चलते उपरोक्त लॉटस में 72 लाख रुपए की सेविंग यानी बचत केवल इसके प्रोसेस में ही कर ली गई।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष करीब साढ़े 5 करोड़ रुपए का प्रॉफिट वन निगम कार्यालय नाहन से दिया गया। इस वर्ष प्रॉफिट को साढ़े 7 करोड़ रुपए तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला

Most Popular

To Top