अहमदाबाद, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य के 112 उप विभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालयों में फॉरेंसिक क्राइम सीन मैनेजर की नियुक्ति की जाएगी। कन्विक्शन रेट बढ़ाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए फॉरेंसिक साइंस विशेषज्ञ और प्रशिक्षित फॉरेंसिक क्राइम सीन मैनेजर अपराध की जांच में सहायक साबित हो, इस तरह की व्यवस्था की जाएगी। राज्य सरकार ने इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय किया है।
समग्र देश में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता समेत भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1 जुलाई, 2024 से लागू किया गया है। इन तीनों नए कानूनों में जांच की प्रक्रिया में वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित करने को लेकर विशेष जोर दिया गया है। साथ ही फॉरेंसिक साइंस का अधिकतम उपयोग हो सके इसका प्रावधान किया गया है। इन्हें ध्यान में रखते हुए सरकार ने राज्य के सभी 112 उप विभागीय पुलिस अधिकारी या सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालयों (एसडीपीओ या एसीपी) में फॉरेंसिक क्राइम सीन मैनेजर की नियुक्ति का निर्णय किया है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने बताया कि गुजरात पुलिस और डॉयरेक्टर ऑफ फॉरेंसिक साइंस के संयुक्त प्रयास से किया गया यह पहल बहुत महत्वपूर्ण है। भविष्य में इसके परिणाम देखने को मिलेंगे। पिछले काफी समय से गुजरात में कन्विक्शन रेट बढ़ाने के लिए अलग-अलग प्रयास किए गए हैं। हाल में कन्विक्शन रेट इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट भी संचालित किया जा रहा है। इन्हीं प्रयासों के तहत एसडीपीओ या एसीपी कार्यालयों में क्राइम सीन मैनेजर की नियुक्ति का निर्णय किया गया है। इससे गंभीर प्रकार के अपराधों के कन्विक्शन रेट में निश्चित तौर पर सुधार होगा। डॉयरेक्टर ऑफ फॉरेंसिक साइंस के विशेषज्ञों द्वारा इन सभी 112 फॉरेंसिक क्राइम सीन मैनेजर को गांधीनगर, सूरत और राजकोट में फॉरेंसिक साइंस लैब में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय