Bihar

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना की सुंदरता को देख थाइलैंड से आए विदेशी महिला पर्यटक हुई गदगद

Valmik bayhger

पश्चिम चंपारण(बगहा), 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार का काश्मीर कहे जाने वाले वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वनक्षेत्र में इस पर्यटन सत्र में विदेशी पर्यटकों का अकेले और समुह में आने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में थाइलैंड की महिला पर्यटक थानया विमोन गुरुवार की शाम को व्याघ्र परियोजना के जंगल कैंप पहुंची। टाइगर रिजर्व की सुंदरता को नजदीक से देखा और सराहा।विदेशी पर्यटकों ने जंगल सफारी के दौरान वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना का भ्रमण किया। इस दौरान वह वीटीआर की प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देख काफी प्रसन्न हुई।

वीटीआर में भ्रमण के दौरान विदेशी पर्यटक को कई शाकाहारी और मांसाहारी वन्यजीवों के साथ मोर के कोलाहल के साथ खरगोश, भालू आदि को नजदीक से निहारने का मौका मिला ।भ्रमण पर पहुंचे विदेशी पर्यटक को यहां का जंगल और जंगल सफारी काफी पसंद आया।विदेशी पर्यटक थानया ने बताया कि वह मूल रूप से थाइलैंड की निवासी हैं। वीटीआर का सुंदरता और जंगल को घूमने के उद्देश्य से वाल्मीकिनगर आयी हूं। उल्लेखनीय है कि इन्हें वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वनक्षेत्र की सुंदरता काफी पसंद आयी।

इन्होंने बताया कि वीटीआर की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। टाइगर रिजर्व के नजदीक से बहने वाली नारायणी गंडक नदी की कलकल कर बहने वाली धारा,जहां इसकी सुंदरता बढ़ाती है वहीं गंडक बराज पर घुमना और नेपाल की विदेशी धरती पर सर उठाए खड़ा पहाड़ को देखना रोमांचक है।

इस सन्दर्भ में रेंजर शिव कुमार राम ने बताया कि विदेशी टूरिस्ट यहां वन्यजीवों के दीदार करके काफी खुश नजर आ रहे हैं। प्राकृतिक दृश्यों और वन्यजीवों को नजदीक से देखने का मौका पर्यटकों को आकर्षित करता है ,जिससे वीटीआर को ब्रांडिग मिलेगी।

विदेशी पर्यटकों के भ्रमण करने के बाद वीटीआर प्रशासन और ज्यादा विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद बनाए है। वर्तमान सीजन में कई विदेशी पर्यटक आएं हैं।आने वाले दिनों में वीटीआर की जैव विविधता , प्राकृतिक सौंदर्य भारतीय और विदेशी पर्यटकों को हमेशा अपनी तरफ आकर्षित करता रहा है। साल दर साल यहां पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है ।

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top