Maharashtra

दक्षिण मुंबई में 10.8 करोड़ की विदेशी मुद्रा बरामद

मुंबई, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण मुंबई के मरीन लाईंस इलाके में चुनाव आयोग और मुंबई पुलिस की स्टैटिक सर्विलेंस टीम (एसएसटी) ने एक कार से 10.8 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की है। एसएसटी की टीम ने बरामद रकम सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम को आगे की जांच के लिए सौप दिया। कस्टम की विदेशी मुद्रा कहां से आई, इसकी छानबीन कर रही है।

एसएसटी टीम के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के एसएसटी की टीम समूचे राज्य में निगरानी कर रही है। गुरुवार को मरीन लाइंस इलाके में एसएसटी की टीम ने संदेह के आधार पर एक गाड़ी को रोक कर तलाशी ली। इस दौरान कार के अंदर अमेरिकी डॉलर और सिंगापुर डॉलर सहित विभिन्न देशों की करेंसी पाई गई। सभी को जब्त कर लिया गया है।

हालांकि कार में सफर कर रहे शख्स ने दावा किया है कि यह करेंसी हवाई अड्डे से मर्कंटाईल बैंक के कार्यालय में ले जाई जा रही थी। एसएसटी अधिकारी ने बताया कि रकम बहुत बड़ी थी इसलिए आगे की कार्रवाई के लिए करेंसी को सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है।

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top