पटना, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में अगले दो दिन सामान्य से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज होने का पूर्वानुमान है। दस जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को रोहतास, सारण, औरंगाबाद, गया, नवादा, भोजपुर, वैशाली, मुंगेर, बांका, भागलपुर में बारिश की पूर्ण संभावना जतायी गयी है। इन जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को बाहर निकलने को लेकर सचेत किया है।
बिहार के दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर -पश्चिम बिहार में कई स्थानों पर अच्छी बारिश होगी। सारण, भोजपुर, वैशाली, भागलपुर और मुंगेर जिलों में कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है। इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान है। राज्य में अब तक 570 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 24 प्रतिशत कम है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी / चंदा कुमारी