वाराणसी,04 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उदय प्रताप कॉलेज परिसर में मजार, मस्जिद को लेकर छिड़े रार के बीच बुधवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, अपर पुलिस आयुक्त एस, चन्नप्पा, डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अफसरों ने मजार और इस ओर जाने वाले मार्ग का निरीक्षण कर वहां तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया।
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए किसी भी बाहरी को प्रवेश नहीं दिया गया। दूसरे दिन भी यहां नमाज नहीं पढ़ी गई। अफसरों ने कहा कि किसी भी दशा में बाहरी तत्व अन्दर प्रवेश नहीं कर सकें। सभी का पहचान पत्र देखा जाए। गौरतलब हो कि यूपी काॅलेज की जमीन को लेकर वक्फ बोर्ड का एक पुराना पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद वहां विवाद बढ़ गया। कालेज के छात्रों ने इसका विरोध करने के साथ मजार के सामने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पढ़ा था। आज छात्रों के समर्थन में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र भी खुलकर आ गए। छात्रों के लामबंद होने और मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस अफसर भी सतर्क हैं । उधर,इस मामले में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यूपी कॉलेज प्रशासन को जारी नोटिस वर्ष 2021 में ही निरस्त किया जा चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी