अररिया 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज नगर परिषद कार्यालय परिषद में नगर परिषद कर्मचारी संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष कृष्णानंद मंडल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई।जिसमें कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में पिछले बैठक की समीक्षा के उपरांत पटना उच्च न्यायालय से पारित न्यायादेश संख्या सीडब्ल्यूसीजे 3000/2020 एवं सीडब्ल्यूसीजे 4330/2020 को नगर परिषद प्रशासन के द्वारा लंबित रखने पर विचार के साथ ही बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन द्वारा घोषित मुजफ्फरपुर में 16 और 17 नवंबर को होने वाले दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने पर विचार किया गया।
बैठक में 5 अगस्त को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पांच सूत्री मांगों को लेकर दिए गए आवेदन पर अभी तक विचार नहीं लिए जाने पर विचार विमर्श के साथ मांगों के समर्थन में संघर्ष करने की रणनीति पर विचार किया गया।
बैठक में संघ के सचिव एवं राज्य संगठन मंत्री सूरज कुमार सोनू,प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह उर्फ कुंदन सिंह,सुवेश पासवान,सुकदेव मरीक,तारिक अनवर,मुर्शीद अंसारी,भीम मरीक,मनोहर राज,अमित कुमार,परमेश्वर मरीक,अमित शिवम,प्रमोद चौपाल,मनोज कुमार,विनोद मरीक,उपेंद्र मरीक,संजय मरीक, हेमंती देवी,मोसमात राधा,वीणा देवी,पुतुल देवी,मंजू देवी, बिनेश्वरी मरीक,टुकनी देवी,ज्योति देवी,मीना देवी,विमला देवी,पूनम देवी,लहरी देवी, रूप देवी आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर