अररिया, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज नगर परिषद कर्मचारी संघ ने अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया।
नगर परिषद के कर्मचारियों ने पाने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।बिहार लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के राज्य संगठन मंत्री सूरज कुमार सोनू के नेतृत्व में सफाईकर्मियों ने प्रदर्शन किया।
मौके पर मौजूद बिहार लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के राज्य संगठन मंत्री सूरज कुमार सोनू ने अपनी मांगों को लेकर बताया कि विभिन्न निकायों में वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन संविदा पर काम कर रहे कर्मियों की सेवा नियमित करने के साथ ही सरकार के पत्रांक -2504 दिनांक – 03.05.2018 एवं पत्रांक -2453 को निरस्त करने, नगर निकाय कर्मियों को सरकारी कर्मी की तरह एसीपी एवं सातवें वेतन पुनरीक्षण का लाभ तुरंत देने के साथ भुगतान करने,राज्य के नगर निकाय में कार्यरत ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर उनके कार्यरत कर्मियों को निकाय कर्मी घोषित करने, अस्थायी दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को स्थायी होने तक एमआर कंपनी का वेतन 18 से 25 हजार लागू करने एवं पारिवारिक पेंशन सरकारी कर्मी की तरह लागू करने की मांग शामिल है।
प्रदर्शनकारियों में भीम मरीक,बसंत मरीक,तारिक अनवर उर्फ पप्पू,मुर्शीद अंसारी,हरिकांत झा, लक्ष्मी मरीक,कन्हैया मरीक,उपेंद्र मरीक,संजय मरीक,संजय सैला,शिवनारायण दास, महेश राम,विक्की मरीक,संतोष मरीक,मनोज मरीक,प्रमोद मरीक,शत्रुघ्न सिंह,राजेश यादव,श्रवण साह,दिलीप राय,बिहार लोकल बॉडीज इम्पलाईज फेडरेशन के राज्य संगठन मंत्री सूरज कुमार सोनू,नीलम देवी,हेमा देवी,निर्मला देवी,पुतुल देवी,राधा देवी,पिंकी देवी,मंजू देवी,बबली देवी,पूनम देवी,पूजा देवी,उमा देवी,गीता देवी,सीमा देवी,पुतुल देवी,तुलसी देवी सहित अन्य मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर