अररिया, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान बुधवार को अररिया पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर एनडीए घटक दल के नेताओं के द्वारा जोर-जोर से तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को लेकर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने अपने जनसंपर्क कार्यालय में कहा कि समाहरणालय के परमान सभागार में होने वाले योजनाओं और कार्यों की विकासात्मक समीक्षा बैठक के दौरान वह रमै में मेडिकल कॉलेज स्थापना की मांग रखेंगे और इसको लेकर ज्ञापन भी सीएम को सौंपेंगे।
विधायक केशरी ने बताया कि रमै हाई स्कूल के पास कुल 26 एकड़ जमीन है।जिसमे पांच एकड़ जमीन में विद्यालय संचालित है। सिर्फ 21 एकड़ जमीन हरेक साल खेती के लिए किसानों को लीज पर दे दिया जाता है।हरेक जिला में एक मेडिकल कॉलेज की मुख्यमंत्री की घोषणा के बावत विधायक ने कहा कि रमै हाई स्कूल का 21 एकड़ जमीन मुख्य सड़क से सटा है, जिस पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा सकती है।
विधायक केशरी ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के समक्ष सिमराहा में चल रहे मांस फैक्ट्री के कारण हो रहे नुकसान को लेकर अवगत कराते हुए उन्हें बंद करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि फारबिसगंज हवाई अड्डा को उड़ान योजना में शामिल किया गया है, जहां सामरिक दृष्टिकोण से जल्द से जल्द निर्माण कराये जाने की मांग रखेंगे। साथ ही फारबिसगंज के सुभाष चौक पर आरओबी निर्माण कार्य, महानंदा बेसिन का फेज 3 में चल रहे कार्य को लेकर कमिटी का गठन कर परमान ,कजरा नदी के किनारे बसे बसावटों को बचाने का कार्य किए जाने की आवश्यकता से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे। सिमराहा को प्रखंड बनाने की मांग वर्षो से की जा रही है, जिसे भी सीएम के समक्ष रखा जाएगा
मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनोज झा,नगर अध्यक्ष रजत सिंह, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष लक्ष्मी रंजन, नीलिमा साह ,वीरेंद्र कुमार उर्फ मंटू,जितेंद्र सिंह,राजू बहरदार आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर