हल्द्वानी, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कार्मिकों को प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र गौलापार (बागजाला) में मंगलवार काे पहला प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन प्रभारी अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय के निर्देशन में किया गया।प्रशिक्षण के दौरान आरओ, एआरओ, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मतदान प्रक्रिया के संबंध में मास्टर ट्रेनरों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य बताया गया। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि वे पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाएं और चुनाव प्रक्रिया को सही तरीके से संपन्न करें।प्रभारी अधिकारी ने सभी अधिकारियों से चुनाव के विभिन्न चरणों में दिए गए कार्यों को सावधानीपूर्वक पूरा करने की अपील की। उन्होंने नाम निर्देशन पत्रों की जांच, निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन, निर्विरोध निर्वाचन, डाक मतपत्रों और मतदान अभिकर्ताओं की नियुक्ति पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, प्रत्याशियों की पृष्ठभूमि, अर्हता और आय के साधनों की गहनता से जांच करने के निर्देश भी दिए। प्रशिक्षण में बताया गया कि आयोग ने विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र जारी किए हैं। नगर पंचायत एवं नगर पालिका के सभासदों के लिए सफेद मतपत्र, नगर पंचायत के अध्यक्ष के लिए गुलाबी, नगर पालिका के अध्यक्ष के लिए हरा और नगर निगम के प्रमुख के लिए नीला मतपत्र जारी किया गया है।प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा सहित अन्य जनपद स्तर के आरओ, एआरओ और सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता