Haryana

हिसार: समाज के समग्र विकास के लिए महिलाओं का स्वस्थ होना बहुत जरूरी : डॉ. सतबीर सांगा

शिविर के दौेरान जांच करते चिकित्सा स्टाफ।

हिसार, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । यहां के राजकीय महिला महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ‘महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता’ एवं ‘महिलाओं में स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता’ विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र के वक्ता आधार अस्पताल से डा . गीता डबास और दूसरे सत्र की वक्ता डॉ. वीनी नायक रही। सर्वप्रथम महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका शायना ने शनिवार सुबह आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं का स्वागत किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह सांगा ने महिला दिवस पर सभी छात्राओं को बधाई दी। प्राचार्य ने कहा कि महिलाओं का समाज के समग्र विकास के लिए स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। महिलाओं का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य उनके व्यक्तिगत जीवन और उनके परिवारों के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालता है। इसके साथ ही, यह सामाजिक और आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सभी छात्राएं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और अपने परिवार को भी रखें।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. गीता डबास ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि माहवारी के दौरान महिलाओं को साफ सफाई का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए समाज में माहवारी के बारे में खुलकर बात करना और सुरक्षित, सस्ती सैनिटरी पैड्स का प्रबंधन करना अत्यधिक आवश्यक है। डॉ. वीनी ने बताया कि हर एक ब्रेस्ट गांठ कैंसर नहीं होती, इसलिए उन्हें डरने की बजाय इसकी तरफ ध्यान देना चाहिए। समय पर इलाज करवाना चाहिए। कार्यक्रम में सैंकड़ों छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर सुनीता, हीना, मधु व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।इसके साथ ही राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के छठवें दिन महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इसके तहत प्रातः कालीन सत्र के दौरान आत्मरक्षा प्रक्षिशण शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह सांगा के संरक्षण में व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय की प्रभारी हीना व डॉ. मधु बाला के नेतृत्व में किया गया। फाउंडेशन आफ सेल्फ डिफेंस स्पोर्ट्स इंडिया की तरफ से प्रशिक्षक रोहताश ने आत्मरक्षा प्रक्षिशण शिविर में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए, वहीं यूनाइटेड ऑफ़ एनजीओ की सदस्य साध्विका अरोड़ा व प्रीति सिंगला ने छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई दी। महाराजा अग्रसेन सामान्य अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वप्ना गहलोत की टीम ने छात्राओं व स्टाफ की आंख, बीपी, शुगर व हिमोग्लोबिन की जांच की।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top