Sports

पहली बार लखनऊ पहुंची यूपी वॉरियर्स, घरेलू मैदान पर प्लेऑफ में जगह बनाने का लक्ष्य

लखनऊ पहुंची यूपी वॉरियर्स टीम, हुआ स्वागत

लखनऊ, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में शानदार प्रदर्शन कर रही यूपी वॉरियर्स की टीम अपने पहले घरेलू चरण के लिए लखनऊ पहुंच गई है। कप्तान दीप्ति शर्मा के नेतृत्व में टीम ने अब तक रोमांचक खेल दिखाया है और अब प्लेऑफ में जगह पक्की करने के इरादे से अपने घरेलू मैदान एकाना स्टेडियम में उतरने को तैयार है।

लखनऊ पहुंचने पर फैंस और केडी सिंह स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ टीम का भव्य स्वागत किया गया। यूपी वॉरियर्स के मालिक कैपरी स्पोर्ट्स के डायरेक्टर जिनीषा शर्मा ने कहा कि टीम शानदार फॉर्म में है और घरेलू मैदान पर जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।

यूपी वॉरियर्स की टीम 03 मार्च को गुजरात जायंट्स के खिलाफ अपने घरेलू चरण की शुरुआत करेगी। इसके बाद 06 मार्च को मुंबई इंडियंस और 08 मार्च को गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले खेलेगी।

भले ही वडोदरा में टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन इसके बाद यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी को हराकर लय हासिल की। टीम के लिए ग्रेस हैरिस ने टूर्नामेंट में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया, जो डब्ल्यूपीएल इतिहास में सिर्फ तीसरी और यूपी वॉरियर्स के लिए दूसरी हैट्रिक रही। वहीं, चिनेल हेनरी ने 23 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाकर धमाकेदार प्रदर्शन किया और 18 गेंदों में अर्धशतक लगाकर डब्ल्यूपीएल का संयुक्त रूप से सबसे तेज़ अर्धशतक बनाया। जबकि सौफी एक्लेस्टोन, जो टी20 रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर-1 गेंदबाज हैं, ने आरसीबी के खिलाफ सुपर ओवर में शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।

भारतीय खिलाड़ियों में कप्तान दीप्ति शर्मा ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार नेतृत्व किया है। वहीं, किरण नवगीरे, वृंदा दिनेश, श्वेता सहरावत और क्रांति गौड़ ने भी उपयोगी योगदान दिया है।

कप्तान दीप्ति शर्मा ने टीम के आगमन पर उत्साह जताते हुए कहा, हम अपने घरेलू मैदान पर खेलने के लिए बेहद उत्साहित हैं। मैं सभी फैंस से अपील करती हूं कि बड़ी संख्या में स्टेडियम आएं और हमारा हौसला बढ़ाएं। हम मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और आपकी अटूट समर्थन के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने का पूरा प्रयास करेंगे।

यूपी वॉरियर्स की डब्ल्यूपीएल 2025 टीमः

दीप्ति शर्मा (कप्तान), उमा छेत्री (विकेटकीपर), चिनेल हेनरी, पूनम खामनार, किरण नवगीरे, वृंदा दिनेश, जॉर्जिया वोल, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, ताहलिया मैक्ग्रा, श्वेता सहरावत, अंजलि सर्वानी, सौफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकुर, अरुषि गोयल, क्रांति गौड़, गौहर सुल्ताना।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top