Gujarat

राज्य में पहली बार यू-ट्यूब के जरिए सरकारी और समरस छात्रावासों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन मेरिट लिस्ट जारी

भानुबेन बाबरिया

अहमदाबाद, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य में पहली बार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सामाजिक-शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भानुबेन बाबरिया ने 158 सरकारी और समरस छात्रावासों में 19,744 छात्रों के लिए यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन लाइव मेरिट जारी की। इसमें अहमदाबाद के समरस छात्रावास में सर्वाधिक 1820 विद्यार्थियों को प्रवेश मिला है।

इस मेरिट लिस्ट के जारी होने के बाद मेरिट में आने वाले अनुसूचित जाति कल्याण के तहत 78 कुमार-कन्या छात्रावासों के 1841 रिन्युअल विद्यार्थियों और 2491 नए विद्यार्थियों, विकसती जाति कल्याण के तहत 59 कुमार-कन्या छात्रावासों के 895 रिन्युअल विद्यार्थियों और 2233 नए विद्यार्थियों समेत समरस छात्रावास सोसायटी के तहत 21 कुमार-कन्या छात्रावासों के 4636 रिन्युअल विद्यार्थियों और 7648 नए विद्यार्थियों के जरूरी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कर वर्ष 2024-25 के लिए छात्रावासों में प्रवेश दिया जाएगा।

राज्य सरकार ने सभी जातियों के बच्चों के बीच शिक्षा का दायरा बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य में सरकारी छात्रावास शुरू किए हैं। ये छात्रावास उत्कृष्ट आवास और भोजन सुविधाओं के साथ कक्षा 11 से पीएचडी तक के पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले छात्रों को प्रवेश प्रदान करते हैं। इसी के तहत सोमवार को गांधीनगर सचिवालय स्थित स्वर्णिम संकुल-1 में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री भानुबेन बाबरिया ने 158 सरकारी एवं समरस छात्रावासों में विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट जारी की। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अंतर्गत विभिन्न सरकारी छात्रावासों के साथ-साथ समरस छात्रावासों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मंगवाए गए थे, इन आवेदनों के सत्यापन के बाद योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। परंतु, इस साल विद्यार्थियों को इन छात्रावासों में प्रवेश देने के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति, विकसती जाति और आर्थिक रूप से कमजोर गैर आरक्षण वर्ग के विद्यार्थियों को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अधीन 158 सरकारी और समरस छात्रावासों में पहली बार ऑनलाइन यू-ट्यूब पर लाइव प्रसारण कर मेरिट आधार पर प्रवेश का निर्णय मंत्री भानुबेन बाबरिया ने किया था। जिससे कि विद्यार्थियों को पारदर्शी रूप से वर्गवार मेरिट देखते हुए प्रवेश मिल सकेगा। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में राज्य मंत्री भीखुसिंह परमार समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिनोद कुमार पांडे / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top