Haryana

हरियाणा में पहली बार हाेगा फुटबॉल सुपर लीग: सूरजपाल अम्मू्

फोटो नंबर-04: सोहना में हरियणा फुटबॉल एसोसिएशन की बैठक में मौजूद कोच व पदाधिकारी।

-हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन की बैठम में लिया निर्णय

गुरुग्राम, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को सोहना में हुई। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अध्यक्षता सूरजपाल अम्मू ने की। बैठक में हरियाणा के विभिन्न जिलों से फुटबॉल कोच और अध्यक्ष और सचिव शामिल हुए।

इस दौरान फुटबॉल कोच सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा में फुटबॉल को आगे बढ़ाने के तरीकों, ट्रायल आयोजनों और शिविरों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल ने हरियाणा सुपर लीग करने की बात कही। यह लीग हरियाणा में पहली बार होने जा रहा है। अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने भी बताया कि कोच और प्लेयर्स का तालमेल होना बहुत जरूरी है। यह मीटिंग प्रशिक्षकों को सामना कर रहे विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए रखी गयी थी।

बैठक के दौरान फुटबॉल के विभिन्न बिन्दुओं पर सभी ने अपनी अपनी बात रखी एवं आगामी कंपीटिशन की तैयारी एवं डेट्स पर चर्चा हुई। प्रशिक्षकों की मीटिंग भी हरियाणा में पहली बार हुई है। बैठक में हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आनंद मेहता, झज्जर से अशोक गुलिया, ओम तंवर, संदीप दलाल हिसार, मंदीप तंवर, जींद से आनंद,राजेश फतेहाबाद, मनी यमुनानगर, सुखविंदर हिसार, ओमप्रकाश छिब्बर, नरेंद्र हिसार और अनिल जींद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। हरियाणा प्रदेश के महिला एवं पुरुष प्रशिक्षको नें भाग लिया। यह बैठक हरियाणा में फुटबॉल के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top