फरीदाबाद 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । बुजुर्गों एवं पार्कों में हर रोज घूमने वाले लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली चाणक्यपुरी के एक पार्क से प्रेरित होकर फरीदाबाद नगर निगम द्वारा भी जल्द ही एनआईटी स्थित रोज गार्डन का सौंदर्यकरण किया जाएगा। इस सौंदर्यकरण के कार्य में खास बात यह होगी कि इस गार्डन में ईपीडीएम ट्रैक बनवाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम फरीदाबाद कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों को जल्द से जल्द इस दिशा में कार्य को शुरू कराने के निर्देश दिए। निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने कहा कि फरीदाबाद में ईपीडीएम ट्रैक से बनने वाला यह पहला पार्क होगा। इससे पहले ऐसे ट्रैक खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों के दौडऩे के लिए देखे जा सकते थे। ईपीडीएम ट्रैक की लाइफ अन्य मैटीरियल से बने ट्रैकों से बहुत ज्यादा है और इस ट्रैक पर घूमने और दौडऩे के भी लाभ हैं। इसे एथलीन प्रोपलीन डायन मोनोमर रबर कहा जाता है। इससे बने ट्रैक लोचदार (लचीले )होते हैं जिन पर घूमना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।लोचदार होने की वजह से ट्रैक पर घूमने वाले बुजुर्गों बच्चों के घुटनों का ख्याल रखता है। इस ट्रक पर घूमने में थकावट भी कम होती है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर