धर्मशाला, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । धर्मशाला में साहसिक पर्यटन को नई उड़ान मिल गई है। रविवार को धौलाधार में पहली बार हेली-स्कीइंग का ट्रायल रन सफल रहा है। तीन हेलीकॉप्टरों से 10 विदेशी स्कीयर्स ने धौलाधार की ढलानों में स्कीइंग का अनुभव लिया। इसके बाद इन स्कीयर्स ने धर्मशाला के नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस ग्राउंड पर लैंडिंग की तथा यहां से मैक्लोडगंज स्थित होटल हयात रीजेंसी गए। एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि उपायुक्त कांगड़ा से इस विशेष उड़ान की अनुमति मिली थी। इस प्रोजेक्ट की सभी जरूरी मंजूरियां पूरी हो चुकी हैं। विशेषज्ञों की रिपोर्ट के बाद जल्द ही यह सेवा औपचारिक रूप से शुरू होगी। पर्यटन विकास अधिकारी विनय धीमान के अनुसार, एक निजी कंपनी हेली-स्कीइंग और जॉय राइड सेवा का संचालन करेगी।
मनाली की तरह अब धर्मशाला को भी अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के नक्शे पर नई पहचान मिलेगी। धौलाधार स्थित हनुमान टिब्बा और देव टिब्बा को हेली-स्कीइंग के लिए मुख्य स्थल चुना गया है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और बर्फीली ढलानें स्कीयर्स को चुनौतीपूर्ण अनुभव प्रदान करेंगी। लैंडिंग के बाद विदेशी स्कीयर्स मैक्लोडगंज स्थित होटल हयात रीजेंसी पहुंचे। यह पहल धर्मशाला और हिमाचल प्रदेश के पर्यटन और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार का कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने में अहम कदम है। इस कदम से स्कीइंग के शौकीनों के लिए एक नई डेस्टिनेशन मिल गई है। गौर हो कि धौलाधार की पहाड़ियों में बरसात के मौसम को छोड़कर लगभग साल भर बर्फ रहती है जिसके चलते स्कीइंग जैसे साहसिक खेल के लिए यह एक बेहतर स्थल बन सकता है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
