जबलपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । सूर्या कमांड लखनऊ की पहल पर सूर्या हॉफ मैराथन का आयोजन आगामी 17 नवम्बर को भारतीय सेना द्वारा मध्य भारत क्षेत्र के तत्वावधान में नगर निगम के सहयोग से जबलपुर में आयोजित की जायेगी। ले. जर्नल पी.एस. शेखावत, के साथ महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, ब्रिग्रेडियर ललित शर्मा, कर्नल मनीष जोशी के साथ-साथ ले. कर्नल गगनदीप सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सूर्या हॉफ मैराथन का मुख्य उद्देश्य यह है कि समाज में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और उनकी आंतरिक ऊर्जा को उज्जवल कल की ओर ले जाना।
इस आयाेजन काे लेकर महापौर अन्नू ने कहा कि जबलपुर में पहली बार सेना और सिविलियंश के 10 हजार धावक एक साथ दौड़ेंगे और संस्कारधानी के संस्कारों, संस्कृतियों, स्वास्थ्य और स्वर्णिम भविष्य का संदेश देंगे। वहीं, जी.ओ.सी. शेखावत ने बताया कि सूर्या हाफ मैराथन जबलपुर के हृदय से होकर एक असाधारण यात्रा होगी, जहाँ इतिहास, संस्कृति और एथलेटिकवाद का संगम होगा। यह 17 नवंबर 2024 को भारतीय सेना द्वारा मध्य भारत क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित होने वाली हाफ मैराथन का दूसरा संस्करण होगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय और शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति जो भारतीय सेना के सैनिकों के साथ इस आयोजन में भाग लेना चाहते हैं, वे भाग ले सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक