
– राज्य के महत्वपूर्ण सड़क मार्गों के विकास के लिए 247 करोड़ रुपये के विभिन्न कार्यों को मंजूरी
-मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में गांधीनगर में गुजरात राज्य सड़क विकास निगम की उच्च स्तरीय बैठक संपन्न
अहमदाबाद, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को गांधीनगर में गुजरात राज्य सड़क विकास निगम (जीएसआरडीसी) लिमिटेड के कामकाज की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित कर राज्य के महत्वपूर्ण सड़क मार्गों के विकास के लिए 247.35 करोड़ रुपये के विभिन्न कार्य मंजूर करने के साथ अन्य कुछ महत्वपूर्ण मंजूरियां दीं।
राज्य सरकार के उपक्रम जीएसआरडीसी लिमिटेड द्वारा समग्र राज्य में कुल 188.9 किलोमीटर लंबाई में विभिन्न महत्वपूर्ण सड़क मार्गों के निर्माण, पुनर्सतहीकरण, विस्तारीकरण आदि से जुड़े कुल 2999.8 करोड़ रुपए के कार्य प्रगति पर हैं। बैठक में इन प्रगत्याधीन कार्यों की भी समीक्षा की गई। इनमें भरूच-दहेज रोड पर सिक्स लेन एलिवेटेड कॉरिडोर, भरूच-दहेज एक्सप्रेस वे, वटामण-पीपळी हाईस्पीड कॉरिडोर, भुज-भचाऊ हाईस्पीड कॉरिडोर, किम-मांडवी सड़क मार्ग आधुनिकीकरण, सचाणा गाँव के पास रेलवे ओवरब्रिज आदि महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस बैठक में अहमदाबाद-विरमगाम-माळिया सड़क मार्ग पर शांतिपुरा से खोरज सेक्शन को 800 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से सिक्स लेन करने के कार्य को भी मंजूरी दी। इस सिक्स लेन मार्ग के निर्माण से समग्र साणंद औद्योगिक क्षेत्र को लाभ मिलेगा, साणंद जीआईडीसी स्थित नए निवेशकों-उद्योगकारों को अधिक अच्छी सुविधाएँ मिलेंगी और अधिक नए निवेश भी आकर्षित किए जा सकेंगे।
उन्होंने राज्य में जीएसआरडीसी अधीनस्थ महत्वपूर्ण सड़क मार्गों के निर्माण कार्यों की गति में तेजी लाकर उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने का सम्बद्ध अधिकारियों को निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने जीएसआरडीसी की इस समीक्षा बैठक में मुख्यतः जिन कार्यों को मंजूरी दी है, उनमें वटामण-पीपळी रोड पर श्री भेटडिया दादा मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग के सामने 13.61 करोड़ रुपये की लागत से नए व्हीकल अंडरपास तथा पीपळी गाँव के सामने 15 करोड़ रुपये की लागत से नए व्हीकल अंडरपास का कार्य शामिल हैं।
इसके अलावा भुज-भचाऊ मार्ग पर बीकेटी फैक्टरी के सामने 27 करोड़ रुपये की लागत से नए व्हीकल अंडरपास, धाणेटी गांव के पास 17.50 करोड़ की लागत से नए व्हीकल अंडरपास, भद्रोई गांव के सामने 14.25 करोड़ रुपये की लागत से नए व्हीकल अंडरपास, दुधई गांव के पास 17 करोड़ रुपये की लागत से नए व्हीकल अंडरपास सहित कुल 76 करोड़ रुपये की लागत से 4 नए व्हीकल अंडरपास के कार्यों को मंजूरी दी गई।
इन कार्यों को मंजूरी मिलने से स्थानीय ट्रैफिक का लंबी दूरी के ट्रैफिक के साथ संघर्ष टलेगा और भुज-भचाऊ मार्ग का उपयोग करने वाले वाहनों को तेज, बाधा रहित परिवहन का लाभ मिलेगा तथा दुर्घटनाएं घटेंगी।
इस बैठक में गुजरात राज्य सड़क विकास निगम द्वारा दिए गए प्रेजेंटेशन में 937 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किए जा रहे भुज-नखत्राणा मार्ग के कार्य तथा 76.65 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किए जा रहे पुनर्सतहीकरण के कार्यों का विस्तृत विवरण दिया गया।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रावधानों में प्रस्तावित किए गए नमो शक्ति एक्सप्रेस वे तथा अहमदाबाद-सोमनाथ-द्वारका एक्सप्रेस वे आदि के कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण तथा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट की प्रक्रिया में तेजी लाकर इन परियोजनाओं के समय पर शुरू होने से जुड़े आयोजन करने की आवश्यक व्यवस्था करने के दिशा-निर्देश दिए।
इस बैठक में मुख्यमंत्री की सचिव अवंतिका सिंह, सड़क एवं भवन विभाग के सचिव प्रभात पटेलिया तथा जीएसआरडीसी के प्रबंध निदेशक जे. ए. गांधी एवं वरिष्ठ अधिकारी सहभागी हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
