Bihar

पूर्णिया शहर में तीन स्थानों पर एस्केलेटर वाला फूट ओवर ब्रिज का होगा निर्माण

स्थल निरीक्षण करते हुए डीएम कुंदन कुमार

पूर्णिया, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

शहर के लोगों को जल्द ही ट्रैफिक की भीड़भाड़ और सड़क पार करने में होने वाली परेशानियों से निजात मिलने जा रही है। जिलााधिकारी कुन्दन कुमार ने शहर के तीन प्रमुख स्थानों पर एस्केलेटर युक्त फूट ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया और संबंधित विभाग को तत्काल प्रस्ताव तैयार कर भेजने का निर्देश दिया।

निरीक्षण की शुरुआत जीएमसीएच पूर्णिया के मुख्य द्वार से की गई, जहां मरीजों और उनके परिजनों की आवाजाही को सुरक्षित बनाने के लिए फूट ओवर ब्रिज निर्माण का निर्देश दिया गया। इसके बाद जिलााधिकारी ने लाइन बाजार स्थित बिहार टॉकीज मोड़ — जो शहर का एक अत्यंत भीड़भाड़ वाला इलाका है — को चिन्हित किया। यहां अक्सर सड़क पार करने के दौरान लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। तीसरा स्थान विकास बाजार से बस स्टैंड जाने वाला मार्ग था, जहां पैदल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एफओबी निर्माण की स्वीकृति दी गई।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी फूट ओवर ब्रिज एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियों) से युक्त होंगे, ताकि विशेषकर दिव्यांगजन, बुजुर्ग एवं मरीजों को सड़क पार करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बनाए जा रहे पुल न केवल सुरक्षा बढ़ाएंगे, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं को भी रोकने में कारगर साबित होंगे।

यह फैसला पूर्णिया के लिए एक बड़ी सौगात माना जा रहा है, जिससे न सिर्फ यातायात व्यवस्था सुगम होगी, बल्कि नागरिकों को आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी। भविष्य में यह प्रयास अन्य शहरों के लिए भी एक मॉडल बन सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top