फरीदाबाद, 8 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । रैफर मुक्त फरीदाबाद की मांग को लेकर चल रहा धरना आज पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। रविवार को शहर के सभी समाजसेवियों ने बीके से नीलम चौक तक पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च का नेतृत्व मुख्य रूप से सेवा वाहन संचालक सतीश चोपड़ा व अनशनकारी बाबा रामकेवल ने किया। समाजिक कार्यकर्ताओ के आहवान पर सैकड़ो की संख्या पर फरीदाबाद के जागरूक साथी धरना स्थल पर जुटे। जनता को जागरूक करने के लिए सभी ने बैनर तख्तियों को लेकर बादशाह खान चौक से नीलम चौक तक पैदल मार्च निकाला।
सतीश चोपड़ा ने कहा कि धीरे-धीरे धरने में आम जन भी शामिल हो रहा है। सभी सामाजिक संस्थाओं के नुमाइंदे रैफरमुक्त फरीदाबाद व ट्रोमा सेन्टर की मांग का समर्थन कर रहे है बढ़ता जा रहा है। जनसमर्थन यह सिर्फ मांग नही फरीदाबाद की जरूरत है सभी साथियों ने एक स्वर में इस जरूरत को उठाया की छायंसा श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज में आईपीडी सर्विस शुरू की जाए। वहां ट्रोमा सेन्टर बनाया जाए। सिविल अस्पताल फरीदाबाद को अपग्रेड किया जाए और फरीदाबाद के नागरिकों को फरीदाबाद के सरकारी अस्पतालों मे पूर्ण इलाज मिलें ताकि इलाज के अभाव मे होने वाली मौतों का सिलसिला बन्द हो सुविधाओं के अभाव मे मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों के भारी भरकम बिल न भरने पड़े ओर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दिल्ली के एम्स, सफदरजंग व अन्य सरकारी अस्पतालों के चक्कर न काटने पड़े। जल्द सरकार यह रेफर मुक्त का खेल बन्द करे और रेफर की जगह जनता को इलाज मिलें।
सतीश चोपड़ा और अनशनकारी बाबा रामकेवल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर व कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र प्रताप सिंह ने ट्रामा की मांग को जायज माना था। लोकसभा चुनाव सम्पन्न हुए पांच माह से अधिक समय बीत चुका है लेकिन क्षेत्रीय सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ट्रामा सैन्टर बनवने की ओर कोई कदम नहीं उठा है। धरन स्थल पर एकत्रित सभी समाजसेवियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल व राज्य मंत्री राजेश नागर से मांग की है कि छांयसा मेडिकल कालेज में आईपीडी सेवाएं प्रारंभ करने, ट्रामा सैन्टर बनवाने, बीके अस्पताल सहित अन्य छोटी डिस्पेंशरी व अन्य प्राईमरी स्वास्थ्य सैन्टर में स्वास्थ्य सेवाओं को अपग्रेड करने की मांग की।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर