RAJASTHAN

खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने लिए मिठाई,मिल्क केक, पनीर मावा, ग्रेवी व लड्डू के नमूने

खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने लिए मिठाई,मिल्क केक, पनीर मावा, ग्रेवी व लड्डू के नमूने

जयपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीपावली के त्यौहार के मध्य नजर रखते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत रविवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल जयपुर प्रथम की ओर से गोविंद मार्ग स्थित कान्हा स्वीट्स से पेस्ट्री एवं मावा मिठाई का नमूना, राजापार्क स्थित भाटिया पनीर से ग्रेवी और मिल्क केक का नमूना, गोपी क्वालिटी स्वीट्स से मावा एवं लड्डू का नमूना लिया गया। इसके अलावा साथ ही सभी को साफ सफाई का ध्यान रखने की हिदायत दी गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा दल को अधिक से अधिक प्रतिष्ठानों के निरीक्षण कर नमूने एकत्र कर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top