Uttar Pradesh

सीएसजेएमयू के 12 छात्रों को फ़ूड रिटेल कंपनी ने ट्रेनी के अंतिम राउंड के लिए किया चयन

विश्वविद्यालय की फाइल फोटो

कानपुर, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल आफ होटल मैनेजमेंट के बारह छात्रों को फूड रिटेल कंपनी की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनिंग एवं ऑपरेशनल ट्रेनी के अंतिम राउंड के लिए चयनित किया गया है। कुलपति ने सभी छात्रों को दी बधाई।

सीएसजेएमयू कैंपस में फूड रिटेल क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी लाइट वाइट के द्वारा होटल मैनेजमेंट के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए जॉब इंटरव्यू का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी के एचआर मैनेजर अनुराग दीक्षित एवं सीनियर एग्जीक्यूटिव सिद्धांत सिंह ने छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू लिया। जिसमें विभाग के लगभग 12 छात्र छात्राएं मैनेजमेंट ट्रेनिंग एवं ऑपरेशनल ट्रेनी के अंतिम राउंड के लिए चयनित हो गए हैं। अनुराग ने हर्षपूर्वक बताया कि कानपुर जैसे शहर में इतनी अच्छी सुविधाओं सहित होटल मैनेजमेंट विभाग का पूर्व अनुमान नहीं था परंतु विभाग की सुविधाओं एवं छात्र छात्राओं के ज्ञान से वह बहुत प्रभावित हुए। भविष्य में पुनः साक्षात्कार के लिए आने का आश्वासन दिया। विभाग की इस उपलब्धि पर विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी। इस दौरान विभाग के इंचार्ज शिवांशु सचान एवं अन्य सहायक आचार्य अंकित कुमार, अरविंद चौहान, सिद्धार्थ सिंह, सौरभ त्रिपाठी एवं डेजी गौतम, हर्षिता, आनंद, शिवा गौर, आर्यन, आदित्य, बार्बी, एकता आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top