Maharashtra

संभाजीनगर में फूड प्वाइजनिंग से एक बच्चे की मौत, 17 की हालत गंभीर

मुंबई, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । संभाजीनगर के अंबाला-ठाकुरवाड़ी इलाके में आयोजित एक सामूहिक शादी समारोह में फूड प्वाइजनिंग होने से एक बच्चे की मौत हो गई और 17 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इन सभी का संभाजीनगर जिले के घाटी अस्पताल में इलाज हो रहा है। इस घटना की सूचना मिलते ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अभय धनुरकर, चिकित्सा अधिकारी डॉ. लहाने और कन्नड़ तहसील अधिकारी डॉ. योगेश सोलंके ने निरीक्षण के लिए पीएचसी का दौरा किया है और फूड प्वाइजनिंग के शिकार मरीजों का इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर में आदिवासी ठाकर समुदाय के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत आयोजित अजय पांडुरंग पोकाले की शादी में शिपघाट-ठाकुरवाड़ी, महादेव खोरा और धमनडोह गांवों के रिश्तेदार शामिल हुए थे। इस शादी समारोह में मेहमानों ने चावल, मटकी (मोठ), आलू की सब्जी और बूंदी से बना भोजन खाया था। बाद में देर शाम को कई लोग घर लौटे तो उन्हें अचानक उल्टी, चक्कर और दस्त के लक्षण दिखाई दिए। इसकी सूचना मिलते ही करंजखेड़ के पूर्व उप सरपंच हर्षवर्धन निकम और बुंदा मेंगल ने निजी परिवहन की व्यवस्था करके सभी 155 प्रभावित व्यक्तियों को करंजखेड़ और नागापुर के सरकारी और निजी अस्पतालों में पहुंचाया । लेकिन करंजखेड़ पीएचसी में इलाज के दौरान सुरेश माधे नामक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि 17 की हालत गंभीर बनी हुई है। इन सभी को इलाज के लिए घाटी अस्पताल में आज शिफ्ट कर दिया गया है। फुड प्वाइजनिंग के अन्य प्रभावितों को इलाज के बाद वापस भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top