Chhattisgarh

सूरजपुर : सुशासन तिहार – ग्राम बतरा के समाधान शिविर में शामिल हुए खाद्य मंत्री दयालदास

समाधान शिविर।

बलरामपुर/सूरजपुर, 7 मई (Udaipur Kiran) । जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल सुशासन तिहार के अंतर्गत भैयाथान विकासखंड के ग्राम बतरा में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए।

इस शिविर में क्षेत्र के 15 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से प्राप्त किए आवेदनों एवम उनके निराकरण पर चर्चा की। समाधान शिविर में मंत्री बघेल ने आए हुए लोगों के द्वारा किए गए शिकायतों एवं समस्याओं का संबंध में कलेक्टर एस जयवर्धन जयवर्धन, डीएफओ पंकज कमल एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने समस्याओं, शिकायतों एवं अन्य प्रकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उनके निराकरण को लेकर अधिकारियों से चर्चा की एवं बघेल ने इस दौरान क्षेत्र के सभी लोगों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा प्रदान करने के लिए शत प्रतिशत रूप में हर घर जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने महिला बाल विकास अधिकारी से आंगनबाड़ी केदो एवं वहां प्रदान किए जाने वाले सुविधा के संबंध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि आंगनबाड़ी केदो में बच्चों एवं महिलाओं के लिए सभी सुविधाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा उन्होंने मनरेगा की जानकारी जिला पंचायत के अधिकारियों से प्राप्त करते हुए जिले में मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण करने के निर्देश दिए इसके अलावा ग्रीष्म ऋतु में मनरेगा के अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया इस शिविर में ही आवेदकों की मांग को पूरा करते हुए बघेल ने बतरा एवं करसू में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकान खोलने की घोषणा मंत्री दयाल दास बघेल द्वारा की गई।

समाधान शिविर स्थल पर लक्ष्मीपुर से नया करकोली सड़क के अपूर्ण होने की जानकारी पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने इसका भी लिया संज्ञान। सीजीआरआईडीसीएल अंतर्गत जिले के लक्ष्मीपुर से नया करकोली सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण न होने पर उन्होनें पीडब्लूडी के अभियंता से इसका कारण पूछा, इसके साथ ही कलेक्टर एस. जयवर्धन को इस रोड के जांच की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्होन स्पष्ट शब्दों मे कहा कि सड़क विकास का परिचायक होती है इसलिए निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाये।

इसके साथ ही उन्होने बतरा समाधान शिविर पर सहकारी संस्था के उप पंजीयक व अन्य संबंधित अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की और उन्हें नोटिस देने के निर्देश कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन को दिये। उन्होन स्पष्ट किया कि सुशासन तिहार का यह समाधान शिविर आमजन तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुचाने का एक माध्यम है। इसके साथ ही यह समाधान शिविर शासन-प्रशासन व आमजन के बीच एक सेतु का कार्य कर रहा है, जिससे पारदर्शिता में बढ़ोतरी होगी।

इस समाधान शिविर में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण एवं सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top